खासियत से भरा है इस कपल के बच्चे का नाम, उच्चारण करने में हजारों लोग हुए फेल

By: Ankur Thu, 06 Jan 2022 8:12:01

खासियत से भरा है इस कपल के बच्चे का नाम, उच्चारण करने में हजारों लोग हुए फेल

जब भी किसी कपल के बच्चा होने वाला होता हैं तो वे उसके आने से पहले ही उसका नाम सोचने लगते हैं और कुछ ऐसा नाम रखते है जो सबसे अलग हो। ऐसे में एक कपल ने इसे सीरियस लेते हुए बच्चे का नाम ऐसा रखा कि लोग उसका उच्चारण भी नहीं कर पा रहे हैं। इस नामा की अनोखी खासियत यह भी हैं कि इस नाम में एक भी vowel का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फिलहाल लोगों को इस नाम की स्पेलिंग तक याद नहीं रह रही है। हालांकि यूनिकनेस की वजह से ये नाम वायरल हो रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपीन्स में रहने वाले एक कपल ने अपने बेटे का काफी अजीबोगरीब नाम रखा है। ये नाम इतना दिलचस्प है कि इसे बोलने की कोशिश में अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोग फेल हो चुके हैं। 27 अप्रैल को जन्में एक बच्चे का नाम उसके पेरेंट्स ने Ghlynnyl Hylhyr Yzzyghyl Mampuan Buscato रखा है।

बच्चे के नाम को अलग बनाने की चाह में इसे बेहद मुश्किल बना दिया गया है। ये नाम इतना कठिन है कि बच्चे के घरवाले भी उसका नाम नहीं पुकार पा रहे हैं, इस वजह से उन्होंने बच्चे को consonant रख दिया है। जिसके बाद सभी बच्चे को कॉन्सोनेंट बुलाते हैं। बच्चे के पिता के दोस्त ने उसका बर्थ सर्टिफिकेट फेसबुक पर शेयर किया था। देखते ही देखते इस पोस्ट को 50 हजार से ज्यादा बार शेयर कर दिया गया। लोग बच्चे का नाम बुलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हुआ है। वहीं इस बारे में बच्चे के पिता का कहना है कि जब उसका बेटा बड़ा हो जाएगा तब वो उसे उसका नाम लेना सिखाएंगे।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15097 नए मामले, 6 की मौत

# इस मॉडल में दिखाई दिया कोरोना का ऐसा लक्षण जो हैं सोच से परे!

# 84 साल का बुजुर्ग अबतक 11 बार लगवा चुका वैक्सीन, वजह कोरोना नहीं कुछ और!

# प्यार की तलाश में शख्स ने जगह-जगह लगा डाले अपनी तस्वीर के बड़े-बड़े होर्डिंग्स!

# उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3121 नए मामले, एक की मौत; केरल में ओमिक्रोन के 50 नए केस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com